सफीदों के नागरिक अस्पताल में फ्रीज खराब होने से शव सड़ा, कीड़े पड़े |

सफीदों के नागरिक अस्पताल में फ्रीज खराब होने से शव सड़ा, कीड़े पड़े

सफीदों के नागरिक अस्पताल में फ्रीज खराब होने से शव सड़ा, कीड़े पड़े

:   Modified Date:  April 28, 2024 / 10:28 PM IST, Published Date : April 28, 2024/10:28 pm IST

जींद, 28 अप्रैल (भाषा) हरियाणा में जींद जिले के सफीदों के नागरिक अस्पताल की बदहाल व्यवस्था का दिल दहला देने वाला वाकया सामने आया है। अस्पताल में शवगृह का फ्रीज खराब हो जाने के कारण एक शव इस कदर सड़ गया कि उसमें कीड़े पड़ गए।

मृतक के परिजनों ने बताया कि शव को अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखा गया था और शवगृह का फ्रीज खोला तो उसमें भयंकर बदबू आई और शव को देखा तो उसके मुंह से कीड़े निकल रहे थे।

इस मामले में नागरिक अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक (एसएमओ) जेपी चहल ने कहा कि शवगृह के चार में से तीन फ्रीज कल ही खराब हो गए थे और केवल एक ही फ्रीज काम कर रहा था।

उन्होंने बताया कि कल तीन शव आए थे जिसकी वजह से ऐसा हादसा हुआ है।

चहल ने बताया कि पुलिस व परिजनों को बर्फ इत्यादि लगाने के लिए बोला था लेकिन उन्होंने इसकी व्यवस्था नहीं की।

वहीं, मृतक के परिजनों ने कहा कि अगर अस्पताल प्रशासन पहले बता देता तो वे कोई डीफ्रीजर या बर्फ का इंतजाम कर लेते।

गांव रत्ताखेड़ा निवासी जसमेर ने शनिवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सफीदों के नागरिक अस्पताल में रखवा दिया था।

भाषा सं. नोमान नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)