रक्षा सचिव ने बीआरओ के लिए अनुशासन और सतर्कता नियमावली जारी की |

रक्षा सचिव ने बीआरओ के लिए अनुशासन और सतर्कता नियमावली जारी की

रक्षा सचिव ने बीआरओ के लिए अनुशासन और सतर्कता नियमावली जारी की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:23 PM IST, Published Date : November 1, 2021/11:12 pm IST

नयी दिल्ली, एक नवंबर (भाषा) रक्षा सचिव अजय कुमार ने ‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह’ के अंतिम दिन सोमवार को सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के लिए अनुशासन और सतर्कता नियमावली जारी की। रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

मंत्रालय द्वारा जारी आधिकारिक बयान में कहा गया कि बीआरओ के लिए प्रासंगिक केंद्रीय सिविल सेवा नियमावली, सेना अधिनियम, सेना नियमावली और केंद्रीय सतर्कता आयोग के अहम नीतिगत निर्देशों को नयी नियमावली में शामिल किया गया है।

बयान में कहा गया, ‘‘हाइब्रिड निर्माण बल होने की वजह से बीआरओ में अनुशासन और सतर्कता के मामले अन्य निर्माण एजेंसियों से विशेष और अलग हैं।’’

यह नियमावली बीआरओ के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चौधरी की पहल है।

भाषा धीरज प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)