अंतरिक्ष रणनीतिकारों को एक साथ लाने वाला 'डेफसैट' सम्मेलन 7-9 फरवरी तक |

अंतरिक्ष रणनीतिकारों को एक साथ लाने वाला ‘डेफसैट’ सम्मेलन 7-9 फरवरी तक

अंतरिक्ष रणनीतिकारों को एक साथ लाने वाला 'डेफसैट' सम्मेलन 7-9 फरवरी तक

:   Modified Date:  January 18, 2024 / 09:31 PM IST, Published Date : January 18, 2024/9:31 pm IST

नयी दिल्ली, 18 जनवरी (भाषा) भविष्य के लिए तैयार अंतरिक्ष क्षमताओं पर विचार-विमर्श के लिए प्रमुख रक्षा अध्यक्ष अनिल चौहान, शीर्ष अंतरिक्ष वैज्ञानिक और रणनीतिक विचारक यहां अगले महीने ‘डेफसैट-2024’ सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।

सैटकॉम इंडिया एसोसिएशन (एसआईए) की ओर से आयोजित तीन-दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन सात फरवरी को किया जाएगा, जिसमें दूरदर्शी, सरकारी एजेंसियों, सशस्त्र बलों और नीति निर्माताओं से लेकर अंतरिक्ष उद्योग के दिग्गज, प्रौद्योगिकी अन्वेषक और राजनयिक हिस्सा लेंगे।

एसआईए इंडिया के अध्यक्ष सुब्बा राव पावुलूरी ने कहा, ”नीति आयोग, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो), न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (एनएसआईएल), आईएन-स्पेस, दूरसंचार विभाग (डीओटी), रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) और रक्षा मंत्रालय जैसे प्रमुख सरकारी संस्थाओं और प्रतिष्ठित संगठनों से समर्थन मिलने पर एसआईए-इंडिया को गर्व है।”

भाषा जितेंद्र सुरेश

सुरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)