दिल्ली सरकार अपने सार्वजनिक परिवहन बेड़े में 1,500 लो-फ्लोर इलेक्ट्रिक बसें करेगी शामिल |

दिल्ली सरकार अपने सार्वजनिक परिवहन बेड़े में 1,500 लो-फ्लोर इलेक्ट्रिक बसें करेगी शामिल

दिल्ली सरकार अपने सार्वजनिक परिवहन बेड़े में 1,500 लो-फ्लोर इलेक्ट्रिक बसें करेगी शामिल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:50 PM IST, Published Date : May 14, 2022/1:37 am IST

नयी दिल्ली, 13 मई (भाषा) दिल्ली सरकार ने दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) के बेड़े में 1,500 लो-फ्लोर इलेक्ट्रिक बसों को शामिल करने की शुक्रवार को मंजूरी दे दी।

एक सरकारी बयान के मुताबिक, डीटीसी ने दिल्ली ईवी नीति 2020 के तहत ‘इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्जिंग स्टेशन’ और ‘बैटरी स्वैपिंग स्टेशन’ स्थापित करने के लिए विभिन्न एजेंसियों को 10 क्षेत्र आवंटित करने का भी निर्णय लिया।

सरकार ने पांच राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के 11 मार्गों पर 75 अंतर-राज्यीय बसें चलाने की भी मंजूरी दी।

डीटीसी बोर्ड ने अनुबंध के आधार पर चालक के पद पर नियुक्ति के लिए प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं को दिए जाने वाले मानदेय को 6,000 रुपये से बढ़ाकर 12,000 रुपये प्रति माह करने का भी फैसला किया लेकिन यह उन्हें मिलेगा जिनके पास एचएमवी ड्राइविंग लाइसेंस है।

भाषा नोमान शोभना

शोभना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers