दिल्ली सरकार ने लर्निंग लाइसेंस की वैधता 31 मई तक बढ़ाई |

दिल्ली सरकार ने लर्निंग लाइसेंस की वैधता 31 मई तक बढ़ाई

दिल्ली सरकार ने लर्निंग लाइसेंस की वैधता 31 मई तक बढ़ाई

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:13 PM IST, Published Date : March 24, 2022/4:45 pm IST

नयी दिल्ली, 24 मार्च (भाषा) दिल्ली परिवहन विभाग ने 31 मार्च को समाप्त हो रहे ‘लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस’ की वैधता को दो महीने बढ़ाकर 31 मई, 2022 तक कर दिया है।

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने यह घोषणा की और कहा कि यह लोगों के लिए अपने लर्निंग लाइसेंस को नवीनीकृत कराने का अंतिम अवसर है।

गहलोत ने एक ट्वीट में कहा, ”जिन लर्निंग लाइसेंस की वैधता 31 मार्च तक समाप्त होने जा रही है, उन्हें 2 महीने यानी 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। कृपया ध्यान दें कि यह अंतिम अवसर है।”

उन्होंने इस संबंध में अपने विभाग द्वारा जारी आदेश की एक तस्वीर भी संलग्न की।

परिवहन विभाग द्वारा बृहस्पतिवार को जारी आदेश में कहा गया है कि लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस की वैधता समय-समय पर बढ़ाई गई है क्योंकि कोविड-19 के कारण दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के दिशानिर्देशों अनुसार लाइसेंस से संबंधित परीक्षाओं को निलंबित कर दिया गया था।

भाषा जोहेब मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)