कोविड अनुकूल व्यवहार के अनुपालन के लिए अभियान तेज करेगी दिल्ली सरकार |

कोविड अनुकूल व्यवहार के अनुपालन के लिए अभियान तेज करेगी दिल्ली सरकार

कोविड अनुकूल व्यवहार के अनुपालन के लिए अभियान तेज करेगी दिल्ली सरकार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:51 PM IST, Published Date : April 26, 2022/8:07 pm IST

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के बीच दिल्ली सरकार ने तय किया है कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने समेत अन्य कोविड अनुकूल व्यवहारों के अनुपालन के लिए अभियान तेज किया जाएगा।

अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि राजधानी के 11 जिलों में इस तरह के नियमों के उल्लंघन को रोकने के लिए अभी तक 70 से अधिक प्रवर्तन दल बनाये गये हैं।

उन्होंने कहा कि लोगों को कोविड अनुकूल व्यवहार अपनाने तथा टीका लगाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिहाज से जन जागरुकता अभियान चलाये गये हैं।

दक्षिण दिल्ली के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस महीने की शुरुआत में मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना हटाये जाने के बाद लोग बेफिक्र हो गये थे लेकिन सरकार ने जुर्माना फिर से लगा दिया है और उल्लंघन करने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी।

अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘सभी 11 जिलों में कम से कम छह प्रवर्तन दल बनाये गये हैं। कुछ जिलों में 8-9 दल भी हैं और इस तरह इस समय पूरे शहर में 70 से ज्यादा प्रवर्तन दल सक्रिय हैं।’’

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सोमवार को दिल्ली में कोविड-19 के 1,011 नये मामले सामने आये और एक संक्रमित की मृत्यु हो गयी।

भाषा वैभव माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)