दिल्ली : सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने के आरोप में दो गिरफ्तार |

दिल्ली : सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने के आरोप में दो गिरफ्तार

दिल्ली : सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने के आरोप में दो गिरफ्तार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:54 PM IST, Published Date : April 26, 2022/5:45 pm IST

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (भाषा) उत्तर-पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास इलाके में सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रविवार की रात को खजूरी खास इलाके में कुछ लोगों द्वारा सांप्रदायिक रूप से उकसाने वाले बयान देने और दिल्ली में दंगों के बारे में बात करने के संबंध में शिकायत मिली थी।

उन्होंने कहा कि पुलिस खजूरी खास के एफ-ब्लॉक की गली संख्या-13 में मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया।

अधिकारी ने बताया कि सोनू कुमार की शिकायत के मुताबिक, वह अपने दोस्त निर्देश के साथ टहलने निकला था और जब दोनों गली संख्या-13 पहुंचे तो अमन, जीशान और समीर ने कथित तौर पर उन्हें धमकाया।

उन्होंने कहा कि तीनों ने कथित तौर पर शिकायतकर्ता के धर्म के बारे में अपमानजनक टिप्पणियां कीं।

अधिकारी ने कहा कि अमन (20) और जीशान (20) को आईपीसी की धारा 153ए (भड़काऊ भाषण) और धारा 34 (साझा इरादे के साथ कई लोगों द्वारा किया गया कृत्य) के तहत गिरफ्तार किया गया है।

भाषा शफीक मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers