पाकिस्तान में आतंकवादी हमले में पुलिस उपाधीक्षक और कांस्टेबल की मौत |

पाकिस्तान में आतंकवादी हमले में पुलिस उपाधीक्षक और कांस्टेबल की मौत

पाकिस्तान में आतंकवादी हमले में पुलिस उपाधीक्षक और कांस्टेबल की मौत

:   Modified Date:  April 6, 2024 / 06:29 PM IST, Published Date : April 6, 2024/6:29 pm IST

पेशावर, छह अप्रैल (भाषा) पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक वाहन पर घात लगाकर किए गए आतंकवादी हमले में पुलिस उपाधीक्षक और कांस्टेबल की मौत हो गई। स्थानीय पुलिस ने यह जानकारी दी।

आतंकवादियों ने यहां से लगभग 190 किलोमीटर दूर प्रांत के लक्की मरवत जिले के मंजीवाला चौक के निकट पुलिस वाहन पर हमला किया, जिसमें डीएसपी गुल मोहम्मद खान और कांस्टेबल नसीम गुल की मौत हो गई।

पुलिस की एक बड़ी टुकड़ी घटनास्थल पर पहुंची और बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया।

पुलिस ने कहा कि चूंकि यह क्षेत्र अफगानिस्तान सीमा के बहुत करीब है, इसलिए आतंकवादी आसानी से दूसरी ओर भाग गए।

हाल के दिनों में प्रांत के दक्षिणी जिलों में आतंकवाद हमलों में वृद्धि हुई है और आतंकवादी अक्सर पुलिस व सुरक्षा बलों को निशाना बना रहे हैं।

भाषा जोहेब माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)