पांच जून को घाटी में स्थित खीर भवानी मंदिर के लिये रवाना होंगे विस्थापित कश्मीरी पंडित |

पांच जून को घाटी में स्थित खीर भवानी मंदिर के लिये रवाना होंगे विस्थापित कश्मीरी पंडित

पांच जून को घाटी में स्थित खीर भवानी मंदिर के लिये रवाना होंगे विस्थापित कश्मीरी पंडित

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:56 PM IST, Published Date : May 28, 2022/10:50 pm IST

जम्मू, 28 मई (भाषा) मध्य कश्मीर के गंदेरबल में स्थित खीर भवानी मंदिर के दर्शन की योजना बना रहे विस्थापित कश्मीरी पंडित पांच जून को तीर्थ स्थल के लिए रवाना होंगे। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

जम्मू के संभागीय आयुक्त राकेश कुमार ने तीर्थ यात्रा के सुगम आयोजन के लिये किये गए प्रबंधों की शनिवार को समीक्षा की।

प्रसिद्ध रग्न्या देवी मंदिर में आयोजित होने वाला वार्षिक खीर भवानी मेला विस्थापित समुदाय के सबसे बड़े धार्मिक कार्यक्रमों में से एक है। इसका आयोजन सात जून को किया जाएगा।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि कुमार ने एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की और तीर्थयात्रियों के लिए परिवहन सुविधाओं व सुरक्षा व्यवस्था सहित विभिन्न इंतजामों के बारे में गहन चर्चा की।

माता खीर भवानी समिति के अनुसार इस वर्ष यात्रा 5 जून को यहां नगरोटा से शुरू होगी ताकि तीर्थयात्री 7 जून को मेला दिवस पर धार्मिक पूजा-प्रार्थना में शामिल हो सकें।

भाषा

जोहेब पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)