दोरजी खांडू कॉलेज अकादमिक विशेषज्ञता के लिए हिंदू कॉलेज के साथ साझेदारी करेगा |

दोरजी खांडू कॉलेज अकादमिक विशेषज्ञता के लिए हिंदू कॉलेज के साथ साझेदारी करेगा

दोरजी खांडू कॉलेज अकादमिक विशेषज्ञता के लिए हिंदू कॉलेज के साथ साझेदारी करेगा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:46 PM IST, Published Date : April 26, 2022/11:15 am IST

ईटानगर, 26 अप्रैल (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने नई दिल्ली स्थित हिंदू कॉलेज की विद्या विस्तार (वी2) योजना की शुरुआत की, जिसके माध्यम से यह कॉलेज तवांग में दोरजी खांडू सरकारी कॉलेज सहित पूर्वोत्तर के तीन कॉलेजों के साथ साझेदारी करेगा।

साझेदारी कार्यक्रम में शामिल किए जाने वाले अन्य दो कॉलेज, गुवाहाटी स्थित नॉर्थ कामरूप कॉलेज और सिक्किम के तादोंग स्थित नर बहादुर भंडारी कॉलेज है।

आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, तवांग से ऑनलाइन कार्यक्रम के माध्यम से इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

खांडू ने सोमवार को पूर्वोत्तर और अरुणाचल प्रदेश के लोगों की ओर से दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) और उसके हिंदू कॉलेज का आभार व्यक्त किया, खास तौर पर डीयू के विद्या-विस्तार की अनूठी पहल के तहत संरक्षक के रूप में क्षेत्र के तीन कॉलेज के साथ सहयोग एवं साझेदारी करने के प्रस्ताव को स्वीकार करने के लिए..।

उन्होंने कहा, ‘‘ डीयू की विद्या विस्तार पहल अकादमिक संस्थानों के बीच संचार के रास्ते खोलेगी, जिसमें परिणामों में सुधार की जबरदस्त क्षमता है। सबसे अच्छी बात यह है कि हिंदू कॉलेज जैसे कॉलेज दूरदराज के इलाकों के कॉलेजों को परामर्श देंगे।’’

‘विद्या विस्तार’ योजना दो शैक्षणिक संस्थानों के बीच आपसी सम्मान, सहयोग और साझेदारी के सिद्धांत पर आधारित है।

भाषा निहारिका नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)