डीटीसी दिल्ली-काठमांडू बस सेवा पर रोजाना 1.37लाख रूपये करती है खर्च: आरटीआई जवाब |

डीटीसी दिल्ली-काठमांडू बस सेवा पर रोजाना 1.37लाख रूपये करती है खर्च: आरटीआई जवाब

डीटीसी दिल्ली-काठमांडू बस सेवा पर रोजाना 1.37लाख रूपये करती है खर्च: आरटीआई जवाब

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:33 PM IST, Published Date : April 1, 2022/8:18 pm IST

नयी दिल्ली, एक अप्रैल (भाषा) दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) द्वारा संचालित दिल्ली-काठमांडू बस सेवा पर रोजाना 1.37 लाख रूपये खर्च आता है और इस सेवा से आंशिक मुनाफा हो रहा है। आरटीआई आवेदन पर मिले जवाब से यह खुलासा हुआ है।

इस बस सेवा से रोजाना 1.44 लाख रूपये का औसत राजस्व प्राप्त हो रहा है। इससे इस सेवा के परिचालन से करीब 4.96 फीसद का आंशिक रोजाना मुनाफा होता है। यह सेवा भारत एवं नेपाल की राजधानियों को आपस में जोड़ती है।

यह बस सेवा दिल्ली और काठमांडू के बीच 1167 किलोमीटर की दूरी तय करती है और उसका उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद एवं फैजाबाद में तथा नेपाल के मुगलिंग में ठहराव है। बस का किराया 2300 रूपये था जिसे बढ़ाकर अब 2800 रूपये कर दिया गया है।

पीटीआई के आरटीआई आवेदन पर दिये गये जवाब में डीटीसी ने कहा कि 17 फरवरी और तीन मार्च के बीच रविवार को छोड़कर बस ने 13 फेरे लगाये।

प्राप्त सूचना के अनुसार बस के परिचालन पर रोजाना 1,37,390रूपये का खर्च आता है। राजस्व रोज बदलता रहता है, 18 मार्च को सर्वाधिक 1,94,235 रूपये की और तीन मार्च को सबसे कम 95710 रूपये की कमाई हुई थी।

यात्रियों की संख्या में भी रोज उतार-चढ़ाव आता है। अठारह फरवरी को सबसे अधिक 69 यात्रियों ने सफर किया था जबकि तीन मार्च को बस 34 लोगों ने ही यात्रा की थी।

दिल्ली से सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को काठमांडू के लिए बस रवाना होती है और वहां से मंगलवार, बृहस्पतिवार एवं शुक्रवार को दिल्ली के लिए प्रस्थान करती है।

भाषा

राजकुमार नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers