राजधानी में धूल भरी आंधी का पूर्वानुमान |

राजधानी में धूल भरी आंधी का पूर्वानुमान

राजधानी में धूल भरी आंधी का पूर्वानुमान

:   Modified Date:  May 7, 2024 / 10:49 AM IST, Published Date : May 7, 2024/10:49 am IST

‍नई दिल्ली, सात मई (भाषा) भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, मंगलवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री सेल्सियस कम है।

सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर पचास प्रतिशत दर्ज किया गया।

मौसम विभाग ने आज तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी और गरज के साथ बौछार पड़ने तथा बादल छाए रहने का पूर्वानुमान जताया है।

शहर में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

भाषा प्रीति वैभव

वैभव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)