पंजाब में जीएमएडीए के पूर्व अधिकारी के खिलाफ ईडी के छापे में नकदी, विदेशी मुद्रा बरामद |

पंजाब में जीएमएडीए के पूर्व अधिकारी के खिलाफ ईडी के छापे में नकदी, विदेशी मुद्रा बरामद

पंजाब में जीएमएडीए के पूर्व अधिकारी के खिलाफ ईडी के छापे में नकदी, विदेशी मुद्रा बरामद

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:22 PM IST, Published Date : November 26, 2021/9:18 pm IST

नयी दिल्ली, 26 नवंबर (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय ने ग्रेटर मोहाली क्षेत्र विकास प्राधिकरण (जीएमएडीए) के पूर्व मुख्य अभियंता और पंजाब में मल्टी सिस्टम ऑपरेटर के प्रमोटर के परिसरों पर धन शोधन मामले की जांच के तहत छापा मारकर 10.30 लाख रुपये नकद और कुछ विदेशी मुद्रा बरामद की है।

बृहस्पतिवार को लुधियाना, मोहाली, चंडीगढ़ और नवांशहर में छापा मारा गया।

एजेंसी ने एक बयान में कहा कि धन शोधन निषेध कानून (पीएमएलए) के तहत सुरिन्दर पाल सिंह ऊर्फ पहलवान के आवासीय और व्यावसायिक परिसरों पर छापा मारा गया।

सिंह पहले पंजाब मंडी बोर्ड और जीएमएडीए के मुख्य अभियंता रह चुके हैं।

एजेंसी के अनुसार, ‘‘गुरदीप सिंह झुझर के परिसरों और उसके नियंत्रण वाली कंपनियों जैसे झुझर कंस्ट्रक्शंस एंड ट्रैवेल्स प्राइवेट लिमिटेड और फास्टवे ट्रांसमिशन प्राइवेट लिमिटेड (एमएसओ) के मुख्य व्यावसायिक परिसरों की भी तलाशी ली गई।’’

बयान के अनुसार, ‘‘आपत्तिजनक दस्तावेज, डिजिटल उपकरण और 10.30 लाख रुपये नकद तथा कुछ विदेशी मुद्रा, जिसकी कीमत 4,000 अमेरिकी डॉलर है, बरामद हुए हैं।’’

बयान के अनुसार, कुल पांच लॉकर और 6.70 करोड़ रुपये की सावधि जमा फ्रीज की गई है।

भाषा अर्पणा नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers