शिक्षा मंत्री राष्ट्रीय पाठ्यक्रम रूपरेखा के ‘आधिकारिक निर्देश पत्र’ को जारी करेंगे |

शिक्षा मंत्री राष्ट्रीय पाठ्यक्रम रूपरेखा के ‘आधिकारिक निर्देश पत्र’ को जारी करेंगे

शिक्षा मंत्री राष्ट्रीय पाठ्यक्रम रूपरेखा के ‘आधिकारिक निर्देश पत्र’ को जारी करेंगे

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:27 PM IST, Published Date : April 28, 2022/6:08 pm IST

नयी दिल्ली, 28 अप्रैल (भाषा) केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान शुक्रवार को राष्ट्रीय पाठ्यक्रम की रूपरेखा (एनसीएफ) के आधिकारिक निर्देश पत्र को जारी करेंगे जिसमें इसकी विकास प्रक्रिया, संरचना और उद्देश्य सूचीबद्ध होंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी), 2020 चार क्षेत्रों– स्‍कूल शिक्षा, बचपन में आरंभिक देखभाल और शिक्षा (ईसीसीई), अध्‍यापक शिक्षा और प्रौढ़ शिक्षा में राष्ट्रीय पाठ्यक्रम की रूपरेखा (एनसीएफ) के विकास की सिफारिश करती है।

इन पाठ्यक्रम रूपरेखाओं के विकास के लिए जानकारी प्रदान करने के लिहाज से, तीन श्रेणियों- पाठ्यक्रम और अध्‍यापन, महत्‍वपूर्ण मुद्दों और प्रणालीगत परिवर्तनों और सुधारों पर ध्‍यान केन्द्रित करते हुए एनईपी, 2020 के अन्‍य महत्‍वपूर्ण क्षेत्रों के अंतर्गत एनईपी, 2020 के परिप्रेक्ष्‍य पर आधारित 25 विषयों की पहचान की गई है।

मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘आधिकारिक निर्देश पत्र एनसीएफ की विकास प्रक्रिया, इसकी अपेक्षित संरचना और उद्देश्यों और एनईपी 2020 के कुछ बुनियादी सिद्धांतों का वर्णन करता है जो चार एनसीएफ के विकास की जानकारी देंगे। एनसीएफ को एक सहयोगी और परामर्शी प्रक्रिया के माध्यम से तैयार किया जा रहा है, जो जिले से शुरू होकर राज्य स्तर और फिर राष्ट्रीय स्तर तक है।’’

अधिकारी ने कहा कि ‘राष्ट्रीय पाठ्यक्रम रूपरेखा के विकास के लिए स्थिति पत्रों के दिशा-निर्देश’ इस आधिकारिक निर्देश पत्र का अभिन्न अंग हैं।

भाषा

वैभव पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers