दिल्ली हवाई अड्डे पर 10 लाख रुपये मूल्य की फर्जी जाली मुद्रा जब्त, दो लोग गिरफ्तार |

दिल्ली हवाई अड्डे पर 10 लाख रुपये मूल्य की फर्जी जाली मुद्रा जब्त, दो लोग गिरफ्तार

दिल्ली हवाई अड्डे पर 10 लाख रुपये मूल्य की फर्जी जाली मुद्रा जब्त, दो लोग गिरफ्तार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:35 PM IST, Published Date : January 14, 2022/9:56 pm IST

नयी दिल्ली, 14 जनवरी (भाषा) सीमाशुल्क अधिकारियों ने दिल्ली हवाईअड्डे पर 10 लाख रुपये मूल्य की जाली भारतीय मुद्रा और सात लाख रुपये की कीमत का सोना जब्त कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है।

सीमाशुल्क विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) को भी मामले की सूचना दी गई है और वह जांच में शामिल हो गई है।

सीमाशुल्क विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि बीते कुछ साल में दिल्ली हवाई अड्डे पर पहली बार जाली मुद्रा जब्त की गई है।

बयान में कहा गया है कि बुधवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के रास अल खाइमा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से आने के बाद एक भारतीय छात्र को रोका गया, जिसके पास से 10 लाख रुपये मूल्य की जाली मुद्रा और 7.65 लाख रुपये की कीमत का 175 ग्राम सोना जब्त किया गया।

बयान के अनुसार इसके बाद इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे के आगमन द्वार पर यात्री को लेने आए व्यक्ति को रोका गया। उसके ट्रॉली बैग में छिपाकर रखा गया सोना और जाली मुद्रा जब्त की गई। यात्री और उसे लेने आए व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया।

भाषा जोहेब माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers