बिजली कटौती को लेकर होशियारपुर में किसानों का विरोध प्रदर्शन, यातायात रोका |

बिजली कटौती को लेकर होशियारपुर में किसानों का विरोध प्रदर्शन, यातायात रोका

बिजली कटौती को लेकर होशियारपुर में किसानों का विरोध प्रदर्शन, यातायात रोका

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:31 PM IST, Published Date : April 27, 2022/5:29 pm IST

होशियारपुर (पंजाब), 27 अप्रैल (भाषा) पंजाब के होशियारपुर में घरेलू और कृषि उपभोक्ताओं के लिए हो रही बिजली कटौती से नाराज किसानों ने बुधवार को दो जगहों पर यातायात जाम कर दिया।

‘आजाद किसान समिति’, दोआब के बैनर तले उसके नेता हरपाल सिंह संघा के नेतृत्व में किसानों ने धरना प्रदर्शन किया और होशियारपुर-फगवाड़ा रोड पर फुगलाना में करीब डेढ घंटे तक यातायात जाम कर दिया।

जस्सा सिंह मरनाइयां के नेतृत्व में किसानों और मरनाइयां खुर्द गांव के स्थानीय लोगों ने बिजली कटौती के मुद्दे पर होशियापुर-फगवाड़ा रोड पर प्रदर्शन किया और करीब एक घंटे के लिए यातायात जाम कर दिया।

उनका आरोप है कि इलाके में लगातार बिजली कटौती हो रही है।

बाद में बिजली विभाग के कार्यकारी अभियंता कुलदीप सिंह ठाकुर दोनों जगहों पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को लगातार बिजली आपूर्ति का आश्वासन दिया।

आश्वासन मिलने के बाद दोनों जगह प्रदर्शन समाप्त हो गए और नाकेबंदी हटा ली गई।

कीर्ति किसान संघ के सदस्यों ने निर्बाध बिजली आपूर्ति की अपनी मांग को लेकर यहां जिला प्रशासनिक परिसर के समक्ष प्रदर्शन किया।

भाषा अर्पणा मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)