व्यक्तिगत देखभाल सामग्री से संबंधित कंपनी के अधिकारी बन धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी |

व्यक्तिगत देखभाल सामग्री से संबंधित कंपनी के अधिकारी बन धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी

व्यक्तिगत देखभाल सामग्री से संबंधित कंपनी के अधिकारी बन धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:15 PM IST, Published Date : January 15, 2022/1:34 am IST

गुड़गांव(हरियाणा),14 जनवरी (भाषा) गुड़गांव में एक व्यक्तिगत देखभाल ब्रांड का खुद को अधिकारी बताते हुए 471 ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी करने के आरोप में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है।

‘मैमेअर्थ’ चलाने वाली होनासा कंज्यूमर प्राइवेट लिमिटेड की महाप्रबंधक (कानूनी) अंकिता शर्मा द्वारा दर्ज कराई गई एक शिकायत के अनुसार कंपनी को पांच दिनों में अपने 471 सत्यापित ग्राहकों से शिकायत मिली है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि धोखाधड़ी वाले प्रचार प्रस्तावों के संबंध में उनसे संपर्क किया गया था।

शिकायत में आरोप लगाया गया है कि खुद को ‘मैमेअर्थ’ का अधिकारी बताते हुए अज्ञात लोगों ने ग्राहकों से संपर्क किया और दावा किया कि अगर वे 4,999 रुपये के उत्पाद खरीदते हैं, तो वे कैशबैक और टीवी, मोबाइल फोन, रेफ्रिजरेटर आदि जैसे मुफ्त उपहार प्राप्त करने के पात्र होंगे।

उन्होंने बताया कि अज्ञात जालसाजों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 420 (धोखाधड़ी), आईटी अधिनियम की धारा 66 डी के तहत यहां साइबर अपराध पुलिस थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।

भाषा

जोहेब सुभाष

सुभाष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers