पुलिस आयुक्त की तस्वीर का इस्तेमाल कर वकील को धमकाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज |

पुलिस आयुक्त की तस्वीर का इस्तेमाल कर वकील को धमकाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज

पुलिस आयुक्त की तस्वीर का इस्तेमाल कर वकील को धमकाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:20 PM IST, Published Date : May 28, 2022/9:19 pm IST

नयी दिल्ली, 28 मई (भाषा) दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने व्हाट्सऐप पर पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना की तस्वीर का इस्तेमाल कर एक वकील को झूठे मामलों में फंसाने की धमकी देने के मामले में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

वकील मंजीत सिंह ने बुधवार को विशेष शाखा की इंटेलीजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रेटेजिक ऑपरेशंस इकाई में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने व्हाट्सऐप के स्क्रीनशॉट तथा फोन करने वाले की ट्रूकॉलर ऐप पर उपलब्ध सूचना भी इकाई को सौंपी थी।

प्राथमिकी के अनुसार, अपनी शिकायत में सिंह ने अस्थाना की डीपी वाले फोन से की गई व्हाट्सऐप चैट का स्क्रीनशॉट भी संलग्न किया है जिसमें शिकायतकर्ता को झूठे मामलों में फंसाने तथा सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर देने जैसे अन्य दुष्परिणाम भुगतने की धमकी दी गई है।

पुलिस ने कहा कि कथित फोनकर्ता ने व्हाट्सऐप एवं ट्रूकॉलर ऐप पर अस्थाना की तस्वीर का इस्तेमाल किया। इसने कहा कि इस संबंध में विशेष शाखा थाने में भादंसं की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा राजकुमार नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers