भागीरथ पैलेस इलाके में लगी आग पर काबू पा लिया गया है: अधिकारी |

भागीरथ पैलेस इलाके में लगी आग पर काबू पा लिया गया है: अधिकारी

भागीरथ पैलेस इलाके में लगी आग पर काबू पा लिया गया है: अधिकारी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:58 PM IST, Published Date : November 29, 2022/1:56 pm IST

नयी दिल्ली, 29 नवंबर (भाषा) चांदनी चौक के भागीरथ पैलेस इलाके के एक थोक बाजार में लगी भीषण आग पर मंगलवार को काबू पा लिया गया है जबकि लगातार छठे दिन तपिश कम करने (कूलिंग) की प्रक्रिया जारी है।

दमकल अधिकारियों ने कहा कि आग लगने के बाद से दमकल की 150 गाड़ियां काम में जुटी रहीं।

अधिकारियों के मुताबिक, आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन ‘कूलिंग प्रक्रिया जारी है।

फिलहाल, दमकल की दो गाड़ियां घटनास्थल पर हैं जो ‘कूलिंग’ प्रक्रिया में जुटी हैं। यह प्रक्रिया आज भी जारी रहने की उम्मीद है।

व्यापारियों के निकाय ‘कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स’ (सीएआईटी) ने केंद्र सरकार, दिल्ली सरकार और बीमा कंपनियों से भागीरथ पैलेस बाजार के प्रभावित व्यापारियों के लिए पुनर्वास कार्य शुरू करने में मदद करने का अनुरोध किया है, जहां लगभग पांच दिन तक आग लगे रहने से 250 से अधिक दुकानें जलकर राख हो गई हैं।

सीएआईटी के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल और अन्य व्यापारी नेताओं ने कहा कि दिल्ली इलेक्ट्रिकल ट्रेडर्स एसोसिएशन (डीईटीए) के साथ मिलकर प्रभावित व्यापारियों के बीमा दावों को लेकर प्रयास तेज किए जाएंगे।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘250 से अधिक दुकानें प्रभावित हुई हैं और पांच इमारतें पूरी तरह या आंशिक रूप से जल गई हैं, जबकि तीन ढह गई हैं।’’

अधिकारी ने कहा कि भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 285 और 336 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा जोहेब गोला

गोला

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers