हरियाणा में पांच आईएएस, चार एचसीएस अधिकारियों का तबादला
हरियाणा में पांच आईएएस, चार एचसीएस अधिकारियों का तबादला : Five IAS, four HCS officers transferred in Haryana
चंडीगढ़ । हरियाणा सरकार ने शनिवार को पांच आईएएस और राज्य सेवा के चार अधिकारियों के तबादले और पदस्थापन का आदेश जारी किया। सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के यशेन्द्र सिंह, अजय सिंह तोमर, सुशील सवान, सचिन गुप्ता और अनुपमा अंजलि के लिए तबादले और पदस्थापन का आदेश जारी किया है।
सरकार द्वारा जारी औपचारिक बयान के अनुसार, परिवहन विभाग के परिवहन आयुक्त और विशेष सचिव सिंह को खेल विभाग के खेल निदेशक और सरकार के विशेष सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वहीं हरियाणा लोक सेवा अधिकारियों में समवर्तक सिंह खंगवाल और मयंक भारद्वाज सहित चार अधिकारियों का तबादला हुआ है।

Facebook



