हरियाणा में पांच आईएएस, चार एचसीएस अधिकारियों का तबादला

हरियाणा में पांच आईएएस, चार एचसीएस अधिकारियों का तबादला : Five IAS, four HCS officers transferred in Haryana

हरियाणा में पांच आईएएस, चार एचसीएस अधिकारियों का तबादला
Modified Date: June 3, 2023 / 10:34 pm IST
Published Date: June 3, 2023 10:05 pm IST

चंडीगढ़ । हरियाणा सरकार ने शनिवार को पांच आईएएस और राज्य सेवा के चार अधिकारियों के तबादले और पदस्थापन का आदेश जारी किया। सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के यशेन्द्र सिंह, अजय सिंह तोमर, सुशील सवान, सचिन गुप्ता और अनुपमा अंजलि के लिए तबादले और पदस्थापन का आदेश जारी किया है।

Read More: Bahanaga train accident live update: पश्चिम बंगाल सरकार ने की मुआवजे की घोषणा, मृतकों को 5, तो घायलों को मिलेंगे 1-1 लाख रुपए

सरकार द्वारा जारी औपचारिक बयान के अनुसार, परिवहन विभाग के परिवहन आयुक्त और विशेष सचिव सिंह को खेल विभाग के खेल निदेशक और सरकार के विशेष सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वहीं हरियाणा लोक सेवा अधिकारियों में समवर्तक सिंह खंगवाल और मयंक भारद्वाज सहित चार अधिकारियों का तबादला हुआ है।

 ⁠

Read More: Bahanaga train accident live update: पश्चिम बंगाल सरकार ने की मुआवजे की घोषणा, मृतकों को 5, तो घायलों को मिलेंगे 1-1 लाख रुपए


लेखक के बारे में