जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में टीआरएफ कमांडर समेत पांच आतंकी ढेर |

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में टीआरएफ कमांडर समेत पांच आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में टीआरएफ कमांडर समेत पांच आतंकी ढेर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:30 PM IST, Published Date : November 17, 2021/9:21 pm IST

श्रीनगर, 17 नवंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ हुईं दो अलग-अलग मुठभेड़ों में द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) के कमांडर अफाक सिकंदर समेत पांच आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि दक्षिण कश्मीर जिले के पोम्बे और गोपालपुरा इलाकों में ये मुठभेड़ हुई।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर में कुलगाम के गोपालपुरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष सूचना मिलने पर घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू किया।

उन्होंने कहा कि आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों के दल पर गोलीबारी किये जाने के बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया। अधिकारी ने कहा कि मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए।

पुलिस महानिरीक्षक (कश्मीर) विजय कुमार ने कहा कि मारे गए दो आतंकवादियों में से एक प्रतिबंधित संगठन टीआरएफ का कमांडर था।

आईजीपी ने ट्वीट किया, ”प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन टीआरएफ का कमांडर अफाक सिकंदर मुठभेड़ में मारा गया।”

अधिकारी ने कहा कि जिले के पोम्बे इलाके में हुई एक अन्य मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए।

उन्होंने कहा कि आतंकवादियों की पहचान और वे किस संगठन से जुड़े थे इसका पता लगाया जा रहा है।

भाषा

जोहेब पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)