विदेशी राजदूतों ने सरिस्का बाघ अभयारण्य का भ्रमण किया |

विदेशी राजदूतों ने सरिस्का बाघ अभयारण्य का भ्रमण किया

विदेशी राजदूतों ने सरिस्का बाघ अभयारण्य का भ्रमण किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:01 PM IST, Published Date : July 31, 2021/12:09 am IST

जयपुर, 30 जुलाई (भाषा) कई विदेशी राजदूतों व राजनयिकों ने शुक्रवार को सरिस्का बाघ अभयारण्य का भ्रमण किया। यहां जारी सरकारी बयान के अनुसार, अभयारण्य के विश्राम गृह में श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली ने इनका स्वागत किया।

बयान के मुताबिक, प्रतिनिधिमंडल में मंगोलिया के राजदूत गोंचिंग गनबोल्ड व उनकी पत्नी, त्रिनिदाद और टोबैगो के राजदूत डॉ रोजर गोपाल, नाइजर के राजदूत एडो लीको, तंजानिया के उच्चायुक्त बाराका हारान लुवंडा, नॉर्थ मैसेडोनिया के कार्यवाहक राजदूत नेहत एमिनी, कोमरोस के काउंसल जनरल के.एल गंजू, बुर्किना फासो दूतावास के वाणिज्यिक मामलों के प्रमुख हर्वे डी कौलीबैली, दक्षिण कोरिया की वरिष्ठ शोधकर्ता जुंगवा किम व नाइजर के राजनयिक ईसा गैम्बो शामिल थे।

भाषा कुंज पृथ्वी शफीक

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers