पूर्व वायुसेना अधिकारी दिलीप सिंह मजीठिया का 103 वर्ष की आयु में निधन |

पूर्व वायुसेना अधिकारी दिलीप सिंह मजीठिया का 103 वर्ष की आयु में निधन

पूर्व वायुसेना अधिकारी दिलीप सिंह मजीठिया का 103 वर्ष की आयु में निधन

:   Modified Date:  April 16, 2024 / 10:01 PM IST, Published Date : April 16, 2024/10:01 pm IST

नयी दिल्ली, 16 अप्रैल (भाषा) द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान भारतीय वायुसेना में शामिल हुए स्क्वाड्रन लीडर (सेवानिवृत्त) दिलीप सिंह मजीठिया का निधन हो गया। वह 103 वर्ष के थे।

वायुसेना सूत्रों ने बताया कि मजीठिया का निधन उत्तराखंड के रुद्रपुर में मंगलवार को तड़के हुआ। उनके पास 1100 से अधिक घंटे तक विमान उड़ाने का अनुभव था। उन्हें उनके सहयोगी प्रेम से ‘माजी’ कहकर संबोधित करते थे।

उनका जन्म 27 जुलाई 1920 को शिमला में हुआ था।

सूत्रों ने बताया कि उन्होंने हवाई गश्त से लेकर बमबारी तक के विभिन्न अभियानों को पूरी कुशलता और साहस के साथ अंजाम दिया था।

भाषा माधव अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)