पूर्व केंद्रीय मंत्री वेणुगोपालाचारी कांग्रेस में शामिल हुए |

पूर्व केंद्रीय मंत्री वेणुगोपालाचारी कांग्रेस में शामिल हुए

पूर्व केंद्रीय मंत्री वेणुगोपालाचारी कांग्रेस में शामिल हुए

:   Modified Date:  April 16, 2024 / 07:37 PM IST, Published Date : April 16, 2024/7:37 pm IST

हैदराबाद, 16 अप्रैल (भाषा) भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री एस वेणुगोपालाचारी मंगलवार को कांग्रेस में शामिल हो गये।

कांग्रेस से जुड़े सूत्रों ने बताया कि वेणुगोपालाचारी मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हुए। रेड्डी तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी (टीपीसीसी) के अध्यक्ष भी हैं।

वेणुगोपालाचारी ने अविभाजित आंध्र प्रदेश में विधायक और मंत्री के रूप में कार्य किया। वह अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली सरकार में तेलुगू देशम पार्टी के कोटे से केंद्रीय मंत्री भी रहे।

सूत्रों ने बताया कि पूर्व एमएलसी और बीआरएस नेता राजेश्वर राव भी कांग्रेस में शामिल हो गए।

हाल के दिनों में बीआरएस के कई नेता पार्टी छोड़कर कांग्रेस या भाजपा में शामिल हुए हैं। जहां विधायक दानम नागेंद्र और कादियाम श्रीहरि तथा हैदराबाद की मेयर विजया लक्ष्मी आर गडवाल कांग्रेस में शामिल हो गए, वहीं बीआरएस सांसद बीबी पाटिल और पी रामुलु भाजपा में शामिल हुए।

भाषा हक

हक दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)