उदयपुर हत्या मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में चार पुलिस अधिकारी निलंबित |

उदयपुर हत्या मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में चार पुलिस अधिकारी निलंबित

उदयपुर हत्या मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में चार पुलिस अधिकारी निलंबित

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:28 PM IST, Published Date : July 2, 2022/10:57 pm IST

उदयपुर, दो जुलाई (भाषा) उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की हत्या के मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में उदयपुर के एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, दो सर्किल अधिकारी और एक थानाधिकारी को निलंबित कर दिया गया है।

पुलिस मुख्यालय के सूत्रों ने बताया कि सर्किल अधिकारी (पूर्व) जरनैल सिंह, सर्किल अधिकारी (पश्चिम) जितेन्द्र अंचालिया और सूरजपोल थानाधिकारी लीलाधर मालवीय को लापरवाही बरतने पर शुक्रवार रात निलंबित किया गया।

इससे पहले शुक्रवार को ही उदयपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक मीणा भी निलंबित कर दिया गया था।

दर्जी कन्हैयालाल को सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट के लिये धमकी दी गई थी और मंगलवार को दो लोगों ने उसकी हत्या कर दी थी।

भाषा कुंज जोहेब

जोहेब

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers