Home » Country » Free Coaching Scheme Amazon will become Dawn in the list of employees to be fired! Notice issued
Free Coaching Scheme फ्री कोचिंग! इन सरकारी परीक्षाओं के लिए फ्री में कराई जाएगी कोचिंग, राज्य सरकार ने शुरू की ये चार बड़ी योजनाएं
Free Coaching Scheme Amazon will become Dawn in the list of employees to be fired! Notice issued झारखंड सरकार ने प्रदेश की युवाओं को चार योजनाओं के रुप में बड़ी सौगात दी हैं। इन योजनाओं का मुख्य उद्देश्य युवाओं की शिक्षा और कौशल विकास को बढ़ावा देना है। योजनाओं की देख रेख हायर एंड टेक्निकल एजुकेशन डिपार्टमेंट कर रहा हैं।
Publish Date - November 12, 2022 / 07:45 PM IST,
Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST
Free coaching
Free Coaching Scheme : झारखंड सरकार ने प्रदेश की युवाओं को चार योजनाओं के रुप में बड़ी सौगात दी हैं। इन योजनाओं का मुख्य उद्देश्य युवाओं की शिक्षा और कौशल विकास को बढ़ावा देना है। योजनाओं की देख रेख हायर एंड टेक्निकल एजुकेशन डिपार्टमेंट कर रहा हैं। झारखंड सरकार की योजनाओं की बात की जाए तो कलव्य प्रशिक्षण योजना (EPY), गुरुजी छात्र क्रेडिट कार्ड योजना (GSCCY) और श्रम विभाग की मुख्यमंत्री सारथी योजना (MMSY) शामिल हैं।
Free Coaching Scheme झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने योजनाओं की अधिकारिक रुप से अप्लाई करने का एलान कर दिया हैं। लेकिन इनका लोकआर्पण राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हांथो किया जाएगा। कैबिनेट सचिव वंदना दादेल ने गुरुवार को कहा, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 15 नवंबर को झारखंड के स्थापना दिवस पर आधिकारिक तौर पर इन योजनाओं का शुभारंभ करेंगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई कैबिनेट की बैठक में स्वीकृत की गयी इन योजनाओं में छात्रों की पढ़ाई-लिखाई की व्यवस्था के साथ बाहर रहने पर आने वाले खर्च के वहन की भी व्यवस्था है. कैबिनेट की बैठक में चार योजनाओं और 34 अन्य एजेंडा को मंजूरी दी गई।
10वीं पास करने वाले स्टूडेंट्स को झारखंड में मौजूद कोचिंग सेंटर्स में इंजीनियरिंग, मेडिकल, कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट, मास कम्युनिकेशन, फैशन डिजाइनिंग, होटल मैनेजमेंट और चार्टर्ड अकाउंटिंग के एंट्रेंस एग्जाम के लिए फ्री कोचिंग दी जाएगी।
छात्र-छात्राओं के ठहरने व अन्य खर्चे के लिए 2500 रुपये प्रतिमाह स्कॉलरशिप का प्रावधान भी तय किया गया है।
इस योजना का लाभ वे स्टूडेंट्स उठा सकेंगे, जिनके माता-पिता इनकम टैक्स के दायरे में नहीं आते हैं।
MMSPY के तहत हर साल 8000 स्टूडेंट्स को फायदा पहुंचेगा
राज्य सरकार जल्द ही स्टूडेंट्स के सेलेक्शन और कोचिंग इंस्टीट्यूट्स के लिए गाइडलाइन जारी कर देगी।