गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने छह बाल श्रमिकों को मुक्त कराया |

गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने छह बाल श्रमिकों को मुक्त कराया

गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने छह बाल श्रमिकों को मुक्त कराया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:53 PM IST, Published Date : May 8, 2022/7:52 pm IST

नोएडा(उप्र), आठ मई (भाषा) गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाकर छह बाल श्रमिकों को मुक्त कराया है।

पुलिस उपायुक्त (महिला एवं बाल सुरक्षा) वृंदा शुक्ला ने रविवार को बताया कि गौतमबुद्धनगर पुलिस आयुक्तालय के अन्तर्गत बच्चों को सार्वजनिक स्थानों जैसे मंदिर, मस्जिद, रेलवे स्टेशन , बस स्टेशन, ढाबे , दुकानों एवं कारखानों में बालश्रम/बंधुआ मजदूरी तथा भिक्षावृत्ति से बचाने के लिये एक अभियान चलाया गया।

उन्होंने बताया कि इसके तहत थाना एएचटीयू व श्रम विभाग की संयुक्त टीम ने बाल एवं किशोर श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम 1986 एवं संसोधित अधिनियम 2016 की अनुसार कार्रवाई कर छह बाल श्रमिको को मुक्त कराया।

शुक्ला ने बताया कि बालश्रम कराने वालों को नोटिस जारी कर एक सप्ताह में श्रमविभाग में जवाब दाखिल करने को कहा गया है।

भाषा सं. धीरज

धीरज

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)