गहलोत ने रसोई संचालकों को अनुदान समय पर देने की मांग की |

गहलोत ने रसोई संचालकों को अनुदान समय पर देने की मांग की

गहलोत ने रसोई संचालकों को अनुदान समय पर देने की मांग की

:   Modified Date:  March 2, 2024 / 12:27 PM IST, Published Date : March 2, 2024/12:27 pm IST

जयपुर, दो मार्च (भाषा) राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य सरकार की रसोई योजना के संचालकों को समय पर अनुदान देने की मांग की है।

गहलोत ने दावा किया कि राज्य की नयी सरकार ने तीन महीने से अनुदान नहीं दिया है।

उन्होंने शन‍िवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘प्रदेश में ‘कोई भूखा ना सोये’ की भावना से हमारी सरकार ने पहले शहरी इलाकों में एवं बाद में ग्रामीण कस्बों में आठ रुपये में भोजन उपलब्ध करवाने के लिए इंदिरा रसोई योजना शुरू की थी। इस योजना में हमारी सरकार 17 रुपये प्रति थाली अनुदान देती थी जिससे गरीबों को सस्ता, ताजा एवं पौष्टिक भोजन मिल सके।’’

उन्होंने लिखा कि नयी सरकार ने इस योजना का नाम बदल दिया लेकिन तमाम रसोई संचालकों ने बताया है कि नयी सरकार ने तीन महीने से अनुदान नहीं दिया है एवं थालियों की संख्या भी पहले की तुलना में आधी कर दी है। इससे गरीबों को तकलीफ हो रही है। जनता और मीडिया के माध्यम से आ रहा ऐसा ‘फीडबैक’ चिंताजनक है।

गहलोत ने कहा, ‘‘मेरा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से निवेदन है कि गरीबों के हित की इस योजना पर विशेष ध्यान देकर इसे मजबूत किया जाए एवं रसोई संचालकों को उनका अनुदान समय पर दिया जाए।’’

उल्लेखनीय है कि राज्य की नयी भजन लाल शर्मा सरकार ने इंदिरा रसोई योजना का नाम बदलकर श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना कर दिया है।

भाषा पृथ्वी गोला

गोला

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)