गोवा: मुख्यमंत्री ने उद्योगों के लिए बाजार से 120 मेगावाट बिजली खरीद पर मुहर लगाई |

गोवा: मुख्यमंत्री ने उद्योगों के लिए बाजार से 120 मेगावाट बिजली खरीद पर मुहर लगाई

गोवा: मुख्यमंत्री ने उद्योगों के लिए बाजार से 120 मेगावाट बिजली खरीद पर मुहर लगाई

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:52 PM IST, Published Date : April 19, 2022/8:19 pm IST

पणजी, 19 अप्रैल (भाषा) गोवा के मुख्यमंत्री ने मंगलवार को उद्योगों के लिए मुक्त बाजार से 120 मेगावाट बिजली खरीदने की मंजूरी दी। इससे एक दिन पहले गोवा के उद्योग निकायों ने अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए अतिरिक्त बिजली खरीदने की लागत वहन करने को लेकर सहमति जताई थी, जिसके मद्देनजर मुख्यमंत्री ने यह फैसला लिया।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने मुक्त बाजार से 120 मेगावाट बिजली खरीदने की मंजूरी दी है, जिसकी आपूर्ति उद्योगों को की जाएगी।

उद्योग निकायों ने सोमवार को राज्य सरकार को पत्र लिखकर तटीय राज्य में ” बिजली की भारी कमी” के बारे में चिंता जताई थी।

गोवा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (जीसीसीआई), गोवा स्टेट इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (जीएसआईए) और गोवा फार्मास्युटिकल्स मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (जीपीएमए) ने सावंत और राज्य के बिजली मंत्री सुदीन धवलीकर को पत्र लिखकर अपनी चिंता व्यक्त की थी।

उद्योग संघों ने धवलीकर से मुलाकात कर अपने मुद्दों पर चर्चा की थी। तीनों संघों के प्रमुखों द्वारा संयुक्त रूप से हस्ताक्षरित पत्र में कहा गया है कि मार्च के बाद से, सरकार द्वारा लगाई गई पाबंदियों के कारण उद्योगों को बिजली की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है।

भाषा

जोहेब पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)