स्वर्णिम विजय मशाल को रियासी में विश्व के सबसे ऊंचे रेलवे पुल पर ले जाया गया | Golden Victory Torch taken to world's tallest railway bridge in Reasi

स्वर्णिम विजय मशाल को रियासी में विश्व के सबसे ऊंचे रेलवे पुल पर ले जाया गया

स्वर्णिम विजय मशाल को रियासी में विश्व के सबसे ऊंचे रेलवे पुल पर ले जाया गया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:16 PM IST, Published Date : June 7, 2021/1:29 pm IST

जम्मू, सात जून (भाषा) ‘स्वर्णिम विजय मशाल’ को सोमवार को जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में चेनाब नदी पर बने विश्व के सबसे ऊंचे रेलवे पुल पर ले जाया गया। एक रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के 50 वर्ष पूरे होने के अवसर पर 16 दिसंबर को राजधानी दिल्ली स्थित राष्ट्रीय समर स्मारक की अमर ज्योति से ‘‘स्‍वर्णिम विजय मशालें’’ प्रज्‍ज्वलित कर उन्हें देश के विभिन्न हिस्सों में रवाना किया था।

प्रवक्ता ने बताया कि जम्मू, राजौरी और पुंछ जिलों से गुजरने के बाद रियासी जिले में स्थानीय टुकड़ी के कमांडिग अधिकारी ने भव्य समारोह में मशाल की आगवानी की और फिर इसे विश्व के सबसे ऊंचे रेलवे पुल पर ले जाया गया जो चेनाब नदी पर बना है।

उन्होंने कहा कि 1971 के भारत-पाक युद्ध के शहीदों और युद्ध नायकों की याद में पुष्पांजलि समारोह आयोजित किया गया था।

प्रवक्ता के मुताबिक, पूर्व सैनिक, रियासी के उपायुक्त, रियासी के एसएसपी और अन्य ने श्रद्धांजलि दी जबकि इस मौके पर वीर नारियों और 1971 के युद्ध के नायकों को सम्मानित किया गया।

भाषा

नोमान माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers