सरकार को चीन के खिलाफ मजबूती से खड़ा होना चाहिए: कांग्रेस |

सरकार को चीन के खिलाफ मजबूती से खड़ा होना चाहिए: कांग्रेस

सरकार को चीन के खिलाफ मजबूती से खड़ा होना चाहिए: कांग्रेस

:   Modified Date:  May 22, 2023 / 07:46 PM IST, Published Date : May 22, 2023/7:46 pm IST

नयी दिल्ली, 22 मई (भाषा) कांग्रेस ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आग्रह किया कि सरकार को चीन के खिलाफ मजबूती से खड़ा होना चाहिए।

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने एक बयान में यह आरोप भी लगाया कि ‘‘19 जून, 2020 को प्रधानमंत्री मोदी ने सार्वजनिक रूप से जिस तरह चीन को क्लीन चिट दी, उसने बातचीत में भारत की स्थिति को बेहद कमज़ोर कर दिया।’’

उन्होंने एक खबर का हवाला देते हुए दावा किया, ‘‘अब हमें पता चला है कि पीछे हटना तो दूर, चीनी भारतीय क्षेत्र में 15-20 किलोमीटर और अंदर एक ‘बफर ज़ोन’ की मांग कर रहे हैं, जबकि वे पहले ही हमारी सीमा में 18 किलोमीटर घुसपैठ कर चुके हैं। चीन की वापसी के बदले में मोदी सरकार पहले ही बफर ज़ोन के लिए सहमति जताकर भारतीय क्षेत्र के गल्वान, पैंगोंग सो, गोगरा पोस्ट और हॉट स्प्रिंग्स इलाके में भारतीय भूमि का त्याग कर चुकी है।’’

रमेश ने कहा, ‘‘मोदी सरकार को चीन के ख़िलाफ़ मजबूती से खड़ा होना चाहिए। भारत डेपसांग के 1,000 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र तक अपनी पहुंच नहीं खो सकता है, जो चीनी और पाकिस्तानी सेना को अलग करता है। यह क्षेत्र लद्दाख की रक्षा के लिए भी महत्वपूर्ण है।’’

भाषा हक

हक वैभव

वैभव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)