गुजरात: राष्ट्रपति कोविंद करेंगे कोली सुमदाय के एक कार्यक्रम को संबोधित |

गुजरात: राष्ट्रपति कोविंद करेंगे कोली सुमदाय के एक कार्यक्रम को संबोधित

गुजरात: राष्ट्रपति कोविंद करेंगे कोली सुमदाय के एक कार्यक्रम को संबोधित

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:24 PM IST, Published Date : May 13, 2022/7:52 pm IST

अहमदाबाद,13 मई (भाषा) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ‘अखिल भारतीय कोली समाज’ की स्वर्ण जयंती के अवसर पर गुजरात के सूरत में शनिवार को कोली समुदाय के लोगों को संबोधित करेंगे।

राष्ट्रपति का ताल्लुक भी कोली समुदाय से है और पहले उनका इसमें व्यक्तिगत रूप से शामिल होने का कार्यक्रम था,लेकिन अब वह इसे वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संबोधित करेंगे।

अखिल भारतीय कोली समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजित पटेल ने शुक्रवार को बताया कि कोविंद पूर्व में इस संगठन के अध्यक्ष रह चुके हैं।

पटेल ने कहा, ‘‘अखिल भारतीय कोली समाज जो हमारे समुदाय की पंजीकृत संस्था है, के 50वर्ष पूरे होने के अवसर पर सूरत के कामरेज में दादा भगवान मंदिर परिसर में एक कार्यक्रम 14 मई को आयोजित किया जा रहा है। अपनी विदेश यात्रा के चलते राष्ट्रपति व्यक्तिगत रूप से यहां नहीं आ पाए और वह वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए शाम छह बजे सभा को संबोधित करने पर सहमत हुए हैं।’’

पटेल ने कहा कि इसमें देश भर में कोली समुदाय से ताल्लुक रखने वाले कम से कम सात हजार प्रख्यात लोगों के शामिल होने की उम्मीद है,जिनमें सांसद और विधायक भी शामिल हैं।

भाषा शोभना पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)