कृषि कानूनों के मुद्दे पर संसद परिसर में हरसिमरत कौर बादल और रवनीत बिट्टू के बीच तीखी नोकझोंक |

कृषि कानूनों के मुद्दे पर संसद परिसर में हरसिमरत कौर बादल और रवनीत बिट्टू के बीच तीखी नोकझोंक

कृषि कानूनों के मुद्दे पर संसद परिसर में हरसिमरत कौर बादल और रवनीत बिट्टू के बीच तीखी नोकझोंक

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:49 PM IST, Published Date : August 4, 2021/12:11 pm IST

नयी दिल्ली, चार अगस्त (भाषा) केंद्रीय कृषि कानूनों के मुद्दे पर बुधवार को शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल और कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू के बीच संसद परिसर में तीखी नोकझोंक हुई।

पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल संसद परिसर में कृषि कानूनों का विरोध करते हुए तख्ती लेकर खड़ी थीं। उसी दौरान वहां से गुजर रहे बिट्टू उनके पास पहुंच गए। दोनों नेताओं ने एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए।

कई सोशल मीडिया यूजर्स ने दोनों नेताओं के बीच हुई इस नोकझोंक का वीडियो शेयर किया।

वीडियो में बिट्टू अकाली दल की नेता पर केंद्रीय मंत्री रहते हुए तीनों कृषि कानून पारित कराने का आरोप लगाते दिख रहे हैं, जबकि हरसिमरत इसका प्रतिवाद करती नजर आ रही हैं।

हरसिमरत ने ‘काले कानून रद्द करो’ के नारे भी लगाए। लोकसभा में बसपा के नेता रितेश पांडेय और कुछ अन्य सांसद भी कृषि कानूनों के विरोध में हरसिमरत के साथ खड़े थे।

भाषा हक हक मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers