हरियाणा के उपमुख्यमंत्री ने वर्षा प्रभावित क्षेत्रों के विशेष राजस्व आकलन का आदेश दिया |

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री ने वर्षा प्रभावित क्षेत्रों के विशेष राजस्व आकलन का आदेश दिया

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री ने वर्षा प्रभावित क्षेत्रों के विशेष राजस्व आकलन का आदेश दिया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:09 PM IST, Published Date : September 25, 2021/10:55 pm IST

चंडीगढ़, 25 सितंबर (भाषा) हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने शनिवार को सभी सभी उपायुक्तों को निर्देश दिया कि जिन जगहों पर 100 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश हुई है उनकी एक रिपोर्ट अगले 48 घंटों में सौंपें ताकि विशेष राजस्व आकलन के माध्यम से किसानों को हुए नुकसान की भरपाई की जा सके।

उन्होंने कहा कि जिन किसानों की फसलें प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत नहीं आती हैं, उनके नुकसान की भी भरपाई की जाएगी।

राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग का भी दायित्व संभाल रहे चौटाला ने कहा कि मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, 30 सितंबर तक बेमौसम बरसात होने की आशंका है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत नहीं आने वाले किसानों के फसलों, बागवानी और दालें सहित, सभी के नुकसान की भरपाई राज्य सरकार करेगी।

चौटाला ने कहा कि फिलहाल दलहन और कपास की फसलों को ज्यादा नुकसान पहुंचने की आशंका है और रिपोर्ट मिलने के बाद विशेष ‘गिरदवारी’ कराया जाएगा।

भाषा अर्पणा माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers