अदालत ने राज्य सरकार से विदेशी पर्यटक से सामूहिक दुष्कर्म मामले में कार्रवाई रिपोर्ट जमा करने को कहा |

अदालत ने राज्य सरकार से विदेशी पर्यटक से सामूहिक दुष्कर्म मामले में कार्रवाई रिपोर्ट जमा करने को कहा

अदालत ने राज्य सरकार से विदेशी पर्यटक से सामूहिक दुष्कर्म मामले में कार्रवाई रिपोर्ट जमा करने को कहा

:   Modified Date:  March 7, 2024 / 05:25 PM IST, Published Date : March 7, 2024/5:25 pm IST

रांची, सात मार्च (भाषा) झारखंड उच्च न्यायालय ने बृहस्पतिवार को राज्य सरकार को निर्देश दिया कि दुमका में एक विदेशी पर्यटक के साथ कथित सामूहिक दुष्कर्म मामले में विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।

अदालत ने विदेशी पर्यटकों की सुरक्षा के लिए मानक परिचालन प्रक्रिया (एसओपी) के बारे में भी पूछा है और कोई एसओपी नहीं होने की स्थिति में राज्य सरकार से भविष्य की योजनाएं बताने को कहा है।

मामले में अब 13 मार्च को सुनवाई होगी।

राज्य की राजधानी रांची से करीब 300 किलोमीटर दूर हंसडीहा थाना क्षेत्र के कुरुमाहाट में गत एक मार्च की रात को स्पेन की 28 वर्षीय एक महिला से कथित रूप से सामूहिक दुष्कर्म किया गया। महिला अपने पति के साथ एक अस्थायी तंबू में रात्रि विश्राम कर रही थी।

अदालत ने सोमवार को मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार से रिपोर्ट जमा करने को कहा था।

राज्य सरकार ने अदालत को सूचित किया कि मामले में आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और महिला को 10 लाख रुपये का मुआवजा दिया गया है।

महिला और उसके पति विश्व भ्रमण पर निकले हैं और पांच मार्च को दोनों दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर दुमका से निकल गए।

भाषा

वैभव पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers