केरल में भारी बारिश जारी, आईएमडी ने 2 जिलों में किया ऑरेंज अलर्ट जारी |

केरल में भारी बारिश जारी, आईएमडी ने 2 जिलों में किया ऑरेंज अलर्ट जारी

केरल में भारी बारिश जारी, आईएमडी ने 2 जिलों में किया ऑरेंज अलर्ट जारी

:   Modified Date:  November 22, 2023 / 06:31 PM IST, Published Date : November 22, 2023/6:31 pm IST

तिरुवनंतपुरम, 22 नवंबर (भाषा) केरल के कई हिस्सों में भारी बारिश जारी रहने के बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को राज्य के दो जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया।

आईएमडी ने इडुक्की और पतनमतिट्टा जिलों में दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया।

मौसम विभाग ने राज्य के कन्नूर और कासरगोड को छोड़कर शेष सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया।

आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, तमिलनाडु के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण के कारण अगले पांच दिनों के दौरान केरल में गरज और बिजली कड़कने के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

राज्य में 22-24 नवंबर के बीच अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।

वहीं पुडुचेरी और कराईकल क्षेत्रों में पिछले 24 घंटों में लगातार बारिश हुई जिसके कारण सरकार को बुधवार को क्षेत्र के स्कूलों में छुट्टी घोषित करनी पड़ी। बारिश से सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है और निचले इलाकों में पानी भर जाने से यातायात बाधित रहा।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, पुडुचेरी में सुबह साढ़े आठ बजे तक बीते 24 घंटों में 5 सेंटीमीटर बारिश दर्ज हुई जबकि कराईकल में नौ सेंटीमीटर बारिश हुई।

आईएमडी के ऑरेंज अलर्ट के अनुसार 12 सेंटीमीटर (सेमी) से 20 सेमी तक बहुत भारी बारिश हो सकती है जबकि येलो अलर्ट में छह से 11 सेमी के बीच भारी बारिश होने का अनुमान होता है।

भाषा अभिषेक माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers