केरल में भारी बारिश के कारण राज्य के कई हिस्सों में जलभराव |

केरल में भारी बारिश के कारण राज्य के कई हिस्सों में जलभराव

केरल में भारी बारिश के कारण राज्य के कई हिस्सों में जलभराव

:   Modified Date:  October 15, 2023 / 11:57 AM IST, Published Date : October 15, 2023/11:57 am IST

तिरुवनंतपुरम, 15 अक्टूबर (भाषा) केरल के कई हिस्सों में रविवार को भी भारी बारिश हुई, जिससे तिरुवनंतपुरम सहित राज्य के कई हिस्सों में जलभराव हो गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी।

आईएमडी ने राज्य के 14 में से नौ जिलों में पूरे दिन के लिए ‘यलो अलर्ट’ जारी किया है। ‘यलो अलर्ट’ के तहत छह से 11 सेंटीमीटर के बीच बारिश होने की आशंका रहती है। विभाग ने आने वाले दिनों में राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश होने का अनुमान जताया है।

टेलीविजन पर प्रसारित दृश्यों में तिरुवनंतपुरम जिले की कई सड़कें शनिवार से हो रही भारी बारिश की वजह से जलमग्न नजर आ रही हैं, जबकि कई घरों में भी पानी घुस गया है।

शनिवार को एर्नाकुलम जिले के विभिन्न हिस्सों में सड़कों पर पानी भरने और घरों में पानी घुसने की खबरें आई थीं।

भाषा साजन पारुल

पारुल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers