गृह मंत्री राजनाथ का बड़ा बयान: आज या कल में सबको पता चल जाएगा बालाकोट में कितने आतंकी मारे गए

गृह मंत्री राजनाथ का बड़ा बयान: आज या कल में सबको पता चल जाएगा बालाकोट में कितने आतंकी मारे गए

गृह मंत्री राजनाथ का बड़ा बयान: आज या कल में सबको पता चल जाएगा बालाकोट में कितने आतंकी मारे गए
Modified Date: November 29, 2022 / 08:50 pm IST
Published Date: March 5, 2019 2:30 pm IST

असम: पाकिस्तान के बालाकोट में अंतकियों के ठिकानों पर भारतीय वायुसेना द्वारा किए गए एयर स्ट्राइक में मारे गए आतंकियों के आंकड़े को लेकर सियासी बयान बाजी लगातार जारी है। जहां एक ओर बीजेपी अध्यक्ष अमीत शाह ने 250 का आंकड़ा बताया हैं, वहीं दूसरी ओर सेना ने हमले के वक्त इलाके में 300 मोबइल सक्रिय रहने की बात कही है। विपक्ष सहित कई राजनीतिक दल सरकार से इस हमले का सबूत मांग रहे हैं। इसी बीच गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को बड़ा बयान दिया है। कहा कि पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के प्रशिक्षण अड्डे पर वायु सेना के हमले में मरे आतंकवादियों की संख्या के बारे में ‘आज या कल’ में सबको पता चल जाएगा। उन्होंने यह भी दावा किया है कि नटीआरओ प्रणाली ने बताया है कि भारत के हवाई हमले से पहले स्थल पर करीब 300 मोबाइल फोन सक्रिय थे। क्या ये मोबाइल फोन पेड़ उपयोग कर रहे थे?

वहीं, लगातार इस घटना के सबूत मांग रहे राजनीतिक दलों पर पलटवार करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि जिन्हें जानना है कि कितने आतंकवादी मारे गए हैं, तो वे पाकिस्तान जाकर लाशों की गिनती कर सकते हैं। पाकिस्तान और उसके नेताओं का दिल जानता है कि कितने आतंकवादी मारे गए हैं। अब क्या आप (विपक्ष) एनटीआरओ की रिपोर्ट पर भी यकीन नहीं करेंगे?

असल में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ट्वीट कर बालाकोट में मारे गए आतंकियों के बारे में मोदी सरकार को बताने के लिए कह चुके हैं। उन्होंने कहा है, “क्या है बालाकोट बमबारी का सच. हमें हमारी सेना पर उनकी बहादुरी पर गर्व है और पूरा विश्वास है। सेना में मैंने मेरे अनेक परिचित और नजदीक के रिश्तेदारों को देखा है कि किस प्रकार वे अपने परिवारों को छोड़कर हमारी सुरक्षा करते हैं। हम उनका सम्मान करते हैं। लेकिन पुलवामा के बाद हमारी वायुसेना द्वारा की गई एयर स्ट्राइक के बाद कुछ विदेशी मीडिया में संदेह पैदा किया जा रहा है, जिससे हमारी भारत सरकार की विश्वसनीयता पर भी प्रश्नचिन्ह लग रहा है।’


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"