सरकार अड़ि‍यल रवैया छोड़ दे तो सुलझ सकता है मामला : टिकैत

सरकार अड़ि‍यल रवैया छोड़ दे तो सुलझ सकता है मामला : टिकैत

  •  
  • Publish Date - February 12, 2021 / 12:03 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

संभल (उत्तर प्रदेश), 12 जनवरी (भाषा) भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष नरेश टिकैत ने शुक्रवार को किसान आंदोलन के मसले पर कहा कि अगर सरकार अपना अड़ि‍यल रवैया छोड़ दे और किसानों के मान सम्मान से खिलवाड़ ना करे तो मामला सुलझ सकता है।

मुरादाबाद के बिलारी में शुक्रवार को किसान पंचायत में जाते समय संभल के सिंहपुर सानी में किसानों द्वारा सम्मानित किए जाने के बाद पत्रकारों से बातचीत में नरेश टिकैत ने कहा, ”यदि सरकार किसानों के मान-सम्‍मान के साथ खिलवाड़ करना बंद कर अपना अड़ि‍यल रवैया छोड़ दे तो मामला सुलझ सकता है।”

उन्‍होंने कहा कि सबकुछ सरकार पर निर्भर है। टिकैत ने कहा, ‘‘कृषि घाटे का सौदा हो गई है और वे (सरकार) कह रहे हैं कि इसमें फायदा है, हमें अपना नफा-नुकसान पता है, इसलिए वे इस तरह का रवैया ना अपनावें।’’

विदेशियों द्वारा किसान आंदोलन के समर्थन पर नरेश टिकैत ने कहा, ”विदेश से हमारा कोई मतलब नहीं है। हमारा तो यही कहना है विदेशों में भी बात तो जाती है और सरकार की छवि खराब हो रही है तो इस तरह की नौबत क्‍यों ला रहे हैं।”

एक सवाल के जवाब में उन्‍होंने कहा, ”शांति हमारा हथियार है और इसे अपनाना चाहिए क्‍योंकि टिकैत साहब (पिता महेंद्र टिकैत) के जमाने से यही चल रहा है।”

भाषा सं आनन्‍द अर्पणा

अर्पणा