भारत, रूस संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में महत्वपूर्ण मुद्दों पर मिलकर काम करने पर सहमत हुए | India, Russia agree to work together on key issues at UN Security Council

भारत, रूस संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में महत्वपूर्ण मुद्दों पर मिलकर काम करने पर सहमत हुए

भारत, रूस संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में महत्वपूर्ण मुद्दों पर मिलकर काम करने पर सहमत हुए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:00 PM IST, Published Date : February 17, 2021/8:55 am IST

नयी दिल्ली, 17 फरवरी (भाषा) भारत और रूस ने अपने विशेष एवं महत्वपूर्ण रणनीतिक संबंधों को ध्यान में रखते हुए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अहम मुद्दों पर मिलकर काम करने पर सहमति व्यक्त की है ।

विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, दोनों पक्षों ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) के एजेंडे पर द्विपक्षीय विचार विमर्श बैठक की ।

इसमें कहा गया है कि महानिदेशक स्तर के भारतीय शिष्टमंडल ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में कार्यकाल के दौरान भारत की प्राथमिकताओं के बारे में रूसी पक्ष को जानकारी दी ।

बयान के अनुसार, ‘‘ दोनों पक्षों ने यूएनएससी के एजेंडे के महत्वपूर्ण मुद्दों पर साथ मिलकर काम करने पर सहमति व्यक्त की जो दोनों देशों के विशेष एवं महत्वपूर्ण रणनीतिक संबंधों को ध्यान में रखते हुए है। ’’

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अस्थायी सदस्य के रूप में भारत का दो वर्षों का कार्यकाल एक जनवरी से शुरू हुआ है ।

अगस्त में भारत के संयुक्त राष्ट्र के शक्तिशाली निकाय के अध्यक्ष के रूप में काम करने का कार्यक्रम निर्धारित है।

विदेश मंत्रालय ने कहा है कि दोनों पक्षों ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के व्यापक एजेंडे सहित संयुक्त राष्ट्र के संबंध में चल रहे द्विपक्षीय सम्पर्कों की सराहना की ।

गौरतलब है कि पिछले सप्ताह भारत ने चीन के साथ भी ऐसी ही बैठक की थी ।

भाषा दीपक

दीपक मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)