आतंकवाद के खिलाफ भारत एकजुट है और मजबूती से खड़ा है : खरगे |

आतंकवाद के खिलाफ भारत एकजुट है और मजबूती से खड़ा है : खरगे

आतंकवाद के खिलाफ भारत एकजुट है और मजबूती से खड़ा है : खरगे

:   Modified Date:  November 24, 2023 / 12:39 PM IST, Published Date : November 24, 2023/12:39 pm IST

नयी दिल्ली, 24 नवंबर (भाषा) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में पांच सैन्य कर्मियों की शहादत पर दुख जताते हुए शुक्रवार को कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत एकजुट है और मजबूती से खड़ा है।

राजौरी जिले के बाजीमल इलाके में बुधवार और बृहस्पतिवार को सुरक्षा बलों के साथ 36 घंटे तक चली मुठभेड़ में अफगानिस्तान में प्रशिक्षित लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक शीर्ष कमांडर सहित दो आतंकवादी मारे गये। इस दौरान दो कैप्टन सहित पांच सैनिक शहीद हो गये।

खरगे ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘जम्मू-कश्मीर के राजौरी इलाके में आतंकवादियों से लड़ते हुए सर्वोच्च बलिदान देने वाले दो कैप्टन और सेना के तीन जवानों सहित पांच सैन्य कर्मियों की शहादत से बेहद दुखी हूं।’

उन्होंने कहा, ‘आतंकवादियों से लड़ने में अदम्य साहस और वीरता दिखाने के लिए कैप्टन एम वी प्रांजल, कैप्टन शुभम गुप्ता, हवलदार अब्दुल माजिद, लांस नायक संजय बिष्ट और पैराट्रूपर सचिन लौर को सलाम। दुःख की इस घड़ी में, उनके परिवारों और प्रियजनों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं।’

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भारत आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर और मजबूती से खड़ा है।

भाषा हक मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers