भारत, ब्रिटेन ने ‘रोडमैप 2030’ की व्यापक समीक्षा की |

भारत, ब्रिटेन ने ‘रोडमैप 2030’ की व्यापक समीक्षा की

भारत, ब्रिटेन ने ‘रोडमैप 2030’ की व्यापक समीक्षा की

:   Modified Date:  May 18, 2024 / 04:42 PM IST, Published Date : May 18, 2024/4:42 pm IST

नयी दिल्ली, 18 मई (भाषा) विदेश सचिव विनय क्वात्रा की दो दिवसीय लंदन यात्रा के दौरान भारत-ब्रिटेन ‘रोडमैप 2030’ की व्यापक समीक्षा की गई। विदेश मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी।

दोनों पक्ष व्यापार, रक्षा और सुरक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूत करने पर भी सहमत हुए।

भारत और ब्रिटेन के बीच विदेश कार्यालय परामर्श (एफओसी) के 16वें दौर में भाग लेने के लिए विदेश सचिव ने 16 से 17 मई तक लंदन का दौरा किया।

भारत और ब्रिटेन ने व्यापार एवं अर्थव्यवस्था, रक्षा और सुरक्षा, जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में संबंधों का विस्तार करने के लिए 2021 में 10 वर्षीय ‘रोडमैप’ अपनाया था।

एफओसी में, विदेश सचिव ने ब्रिटेन के विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय (एफसीडीओ) में स्थायी अवर सचिव सर फिलिप बार्टन के साथ बातचीत की।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं और परस्पर हित के क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की।

मंत्रालय ने कहा, ‘विदेश सचिव और (ब्रिटेन के) स्थायी अवर सचिव ने रोडमैप 2030 की विस्तृत समीक्षा की।’

भाषा

शुभम सुभाष

सुभाष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers