भारतीय सेना प्रमुख बिपिन रावत ने दो फ्रंट पर जताई युद्ध की संभावना.. | Indian army chief Bipin Rawat likely to fight on two front

भारतीय सेना प्रमुख बिपिन रावत ने दो फ्रंट पर जताई युद्ध की संभावना..

भारतीय सेना प्रमुख बिपिन रावत ने दो फ्रंट पर जताई युद्ध की संभावना..

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:03 PM IST, Published Date : September 7, 2017/4:28 am IST

चीन से पिछले एक दशक में सबसे ज्यादा तनावपूर्ण स्थिति के खत्म होने के एक हफ्ते बाद भी भारतीय सेना प्रमुख बिपिन रावत ने दो फ्रंट पर युद्ध की संभावना जताई है. एक बार फिर उन्होंने कहा कि उत्तर में चीन और पश्चिम में पाकिस्तान से लड़ाई की संभावना को नकारा नहीं जा सकता. चीन ने अपनी ताकत दिखाना शुरू किया है. ‘सलामी स्लाइसिंह’, यानी धीरे-धीरे भूभाग पर कब्जा करना, और दूसरे की सहने की क्षमता को परखना, चिंता का विषय है.

हमें इस प्रकार की धीरे धीरे उभरती स्थिति के लिए तैयार रहना चाहिए. सेना प्रमुख ने चीन के संबंध में यह बात कही. साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तर की स्थिति के चलते पश्चिम से पाकिस्तान भी मौके का फायदा उठाना चाहेगा. उन्होंने चीन और पाकिस्तान की नजदीकी की बात भी कही. यह पहली बार नहीं है जब चीन और पाकिस्तान को लेकर सेना प्रमुख ने इस प्रकार से दो फ्रंट पर युद्ध वाला बयान दिया है. यह दर्शाता है कि भारत सेना चीन के साथ पनपी स्थिति को लेकर कितनी संवेदनशील है.

 

#LIVE TV देखने के लिए क्लिक करें