भारतीय दूतावास अमेरिका में दुर्घटनाग्रस्त जहाज पर सवार भारतीयों के संपर्क में हैः विदेश मंत्रालय |

भारतीय दूतावास अमेरिका में दुर्घटनाग्रस्त जहाज पर सवार भारतीयों के संपर्क में हैः विदेश मंत्रालय

भारतीय दूतावास अमेरिका में दुर्घटनाग्रस्त जहाज पर सवार भारतीयों के संपर्क में हैः विदेश मंत्रालय

:   Modified Date:  March 28, 2024 / 06:08 PM IST, Published Date : March 28, 2024/6:08 pm IST

नयी दिल्ली, 28 मार्च (भाषा) विदेश मंत्रालय (एमईए) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उस मालवाहक जहाज पर 20 भारतीय हैं, जो कुछ दिन पहले अमेरिका के बाल्टीमोर में एक पुल से टकरा गया था और भारतीय दूतावास उनके तथा स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में है।

बाल्टीमोर में पटाप्सको नदी पर बना 2.6 किलोमीटर लंबा ‘फ्रांसिस स्कॉट की ब्रिज’ उस समय ढह गया था जब श्रीलंका जा रहा 984 फुट लंबा मालवाहक जहाज मंगलवार तड़के पुल के एक खंभे से टकरा गया।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने यहां अपनी साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग में एक सवाल के जवाब में कहा, ‘हमारी जानकारी के अनुसार चालक दल के 21 सदस्य हैं, जिनमें 20 भारतीय हैं। वे सभी ठीक हैं, उनका स्वास्थ्य अच्छा है। उनमें से एक को थोड़ी चोट लगी थी, कुछ टांके लगाने की जरूरत थी और टांके लगाए गए हैं। वह वापस जहाज पर चला गया है।”

उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका स्थित भारतीय दूतावास जहाज पर सवार भारतीयों और स्थानीय अधिकारियों के साथ निकट संपर्क बनाए हुए है।

भाषा अविनाश पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers