नयी दिल्ली, 16 जनवरी (भाषा) भारत में कोविड-रोधी टीकाकरण अभियान की पहली वर्षगांठ के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को कहा कि यह दुनिया का सबसे तेज टीकाकरण अभियान रहा और अब तक देश में टीके की 156 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।
भाजपा मुख्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए पार्टी प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा कि भारत ने टीकाकरण अभियान के मामले में एक कीर्तिमान स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि इसे एक साल पहले शुरू किया गया था और अब तक टीके की 156.83 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।
राठौर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में यह दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान है। उन्होंने कहा कि टीके को लेकर विपक्षी दलों द्वारा संशय जताए जाने के बावजूद देश की करीब 96 फीसदी आबादी को पहली खुराक दी जा चुकी है।
राठौर ने कहा कि पिछले तीन महीने के दौरान रोजाना औसतन 66 लाख खुराक दी गईं। उन्होंने कहा कि 15-18 साल आयुवर्ग के तीन करोड़ लाभार्थियों को टीका लगाया गया है।
भाषा शफीक दिलीप
दिलीप
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
महंगाई का एक और बड़ा झटका, फिर बढ़ी रसोई गैस…
2 hours agoCorona Update : 24 घंटे में कोरोना के 1,730 नए…
2 hours ago