जब्त जहाज पर सवार 17 भारतीयों की रिहाई के लिए ईरान का रुख सकारात्मक : जयशंकर |

जब्त जहाज पर सवार 17 भारतीयों की रिहाई के लिए ईरान का रुख सकारात्मक : जयशंकर

जब्त जहाज पर सवार 17 भारतीयों की रिहाई के लिए ईरान का रुख सकारात्मक : जयशंकर

:   Modified Date:  April 15, 2024 / 06:49 PM IST, Published Date : April 15, 2024/6:49 pm IST

बेंगलुरु, 15 अप्रैल (भाषा) विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को कहा कि भारत ने ईरानी सैनिकों द्वारा जब्त किये गए पुर्तगाली मालवाहक जहाज पर सवार 17 भारतीयों को रिहा करने का ईरान से आग्रह किया है और तेहरान ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है।

उन्होंने कहा कि भारतीय दूतावास और ईरानी अधिकारियों के बीच कुछ बातचीत हुई है।

जयशंकर ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘रविवार रात, मैंने अपने ईरानी समकक्ष (हुसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन) से बात की। मैंने उनसे कहा कि चालक दल के 17 सदस्य भारत से हैं। हमने ईरान सरकार से कहा कि इन लोगों को रिहा किया जाना चाहिए, उन्हें हिरासत में नहीं लिया जाना चाहिए।’’

शनिवार को, ईरानी सेना ने हॉरमुज जलडमरूमध्य के निकट, इजराइली कारोबारी के जहाज को जब्त कर लिया था। जहाज पर सवार चालक दल के सदस्यों में 17 भारतीय हैं।

जयशंकर ने कहा, ‘‘मुझे कुछ रिपोर्ट मिल रही है लेकिन मैं चाहता हूं कि हमारे दूतावास के लोग वहां जाएं और इन लोगों से मुलाकात करें।’’

उन्होंने कहा, ‘‘साथ ही, मैं लोगों के शीघ्रता से भारत वापस आने पर जोर दूंगा क्योंकि हमारे ईरानी समकक्ष का रुख सकारात्मक है। उन्होंने कहा कि ठीक है, मैं इसे समझता हूं। मैं कोशिश करूंगा और सचमुच में कुछ अच्छा करूंगा।’’

भाषा सुभाष माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)