सोशल मीडिया पर शैलजा के खिलाफ दुष्प्रचार के आरोप में आईयूएमएल कार्यकर्ता के खिलाफ मामला दर्ज |

सोशल मीडिया पर शैलजा के खिलाफ दुष्प्रचार के आरोप में आईयूएमएल कार्यकर्ता के खिलाफ मामला दर्ज

सोशल मीडिया पर शैलजा के खिलाफ दुष्प्रचार के आरोप में आईयूएमएल कार्यकर्ता के खिलाफ मामला दर्ज

:   Modified Date:  April 17, 2024 / 03:00 PM IST, Published Date : April 17, 2024/3:00 pm IST

कन्नूर (केरल), 17 अप्रैल (भाषा) केरल में जोरदार चुनाव प्रचार अभियान के बीच मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की वरिष्ठ नेता और वडक्करा लोकसभा सीट से उम्मीदवार के.के. शैलजा के बारे में सोशल मीडिया मंचों पर आपत्तिजनक टिप्पणियां करने के आरोप में इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के एक कार्यकर्ता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

सोशल मीडिया पर शैलजा पर हमलों को लेकर कुछ दिन से जारी व्यापक आलोचना के बीच न्यू माही थाने ने खुद ही आईयूएमएल के स्थानीय पदाधिकारी असलम के खिलाफ मामला दर्ज किया।

आईयूएमएल कांग्रेस नीत संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) में शामिल एक प्रमुख दल है।

शैलजा का मुकाबला कांग्रेस के शफी परम्बिल और भाजपा के प्रफुल्ल कृष्ण से है।

सत्तारूढ़ माकपा ने आरोप लगाया है यूडीएफ उम्मीदवार की जानकारी में आपत्तिजनक प्रचार किया जा रहा है। लेकिन उन्होंने इन आरोपों को खारिज किया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, “हमने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153 और केरल पुलिस अधिनियम की धारा 120 (ओ) के तहत मामला दर्ज किया है।”

उन्होंने कहा कि जांच जारी है और जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

भाषा जोहेब नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)