आईयूएमएल ने फातिमा ताहिलिया को एमएसएफ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से हटाया |

आईयूएमएल ने फातिमा ताहिलिया को एमएसएफ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से हटाया

आईयूएमएल ने फातिमा ताहिलिया को एमएसएफ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से हटाया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:49 PM IST, Published Date : September 13, 2021/8:50 pm IST

कोझीकोड (केरल), 13 सितंबर (भाषा) इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) ने सोमवार को फातिमा ताहिलिया को मुस्लिम स्टूडेंट फेडरेशन (एमएसएफ) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद से हटा दिया।

ताहिलिया ने राज्य में एमएसएफ की महिला शाखा एमएसएफ हरिता के खिलाफ आईयूएमएल केरल नेतृत्व द्वारा की गई अनुशासनात्मक कार्रवाई की कड़ी आलोचना की थी।

दरअसल, एमएसएफ हरिता के सदस्यों के एक समूह ने पुरुष नेताओं द्वारा महिला सदस्यों के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लिये राज्य महिला आयोग में शिकायत की थी, जिसके बाद उसे भंग कर दिया गया।

चेन्नई में आज जारी एक बयान के अनुसार आईयूएमएल के राष्ट्रीय अध्यक्ष के एम कादर मोहिद्दीन ने कहा कि पार्टी ने केरल राज्य समिति की सिफारिश के अनुसार ”गंभीर अनुशासनहीनता” के लिए ताहिलिया को एमएसएफ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद से हटाने का फैसला किया है।

भाषा जोहेब उमा

उमा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers