जयशंकर ने जापान के प्रधानमंत्री के विशेष सलाहकार से मुलाकात की |

जयशंकर ने जापान के प्रधानमंत्री के विशेष सलाहकार से मुलाकात की

जयशंकर ने जापान के प्रधानमंत्री के विशेष सलाहकार से मुलाकात की

:   Modified Date:  January 25, 2023 / 10:20 PM IST, Published Date : January 25, 2023/10:20 pm IST

(फोटो के साथ)

नयी दिल्ली, 25 जनवरी (भाषा) विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को जापान के प्रधानमंत्री के विशेष सलाहकार से मुलाकात की और भारत के विकास और प्रगति पर जापानी प्रौद्योगिकी के प्रभाव पर चर्चा की।

जयशंकर ने ट्विटर पर बताया, “ जापान के प्रधानमंत्री के विशेष सलाहकार डॉ. मसाफुमी मोरी से मिलकर खुशी हुई। हमारी चर्चा भारत के विकास और प्रगति पर जापानी प्रौद्योगिकी के प्रभाव पर केंद्रित थी।”

उन्होंने कहा कि जिस तरह से मेट्रो और सुजुकी सहयोग से प्रभाव पड़ा है, उच्च गति रेल परियोजना का असर उससे भी बड़ा होगा।

मोरी जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के विशेष सलाहकार हैं।

विदेश मंत्री ने तंजानिया के एक प्रतिनिधिमंडल से भी मुलाकात की जिसमें सत्तारूढ़ ‘तंजानिया पार्टी चमा चा मापिन्दुज़ी’ के उपाध्यक्ष शामिल थे।

जयशंकर ने ट्विटर पर कहा कि पार्टी के उपाध्यक्ष अब्दुल रहमान किनाना और उनके प्रतिनिधिमंडल के साथ एक अच्छी मुलाकात हुई।

उन्होंने कहा, “हम राजनीतिक सहयोग को मजबूत करने पर सहमत हुए। हमने अपनी द्विपक्षीय आर्थिक साझेदारी के विस्तार पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया।’

भाषा नोमान माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)