जम्मू कश्मीर बैंक ने माता वैष्णो देवी मंदिर में विशेष मुद्रा काउंटर खोला |

जम्मू कश्मीर बैंक ने माता वैष्णो देवी मंदिर में विशेष मुद्रा काउंटर खोला

जम्मू कश्मीर बैंक ने माता वैष्णो देवी मंदिर में विशेष मुद्रा काउंटर खोला

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:53 PM IST, Published Date : April 3, 2022/9:23 pm IST

जम्मू, तीन अप्रैल (भाषा) जम्मू कश्मीर बैंक ने श्री माता वैष्णो देवी भवन स्थित अपनी व्यावसायिक इकाई में एक विशेष काउंटर खोला है ताकि भक्तों को नये मुद्रा नोट और बदलने की सुविधा प्रदान की जा सके। यह जानकारी एक आधिकारिक प्रवक्ता ने दी।

प्रवक्ता ने बताया कि विशेष काउंटर का उद्घाटन बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेव प्रकाश और श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रमेश कुमार ने कटरा में किया।

कुमार ने मंदिर के रास्ते में एटीएम सेवाओं तक आसान पहुंच प्रदान करने में बैंक की भूमिका की सराहना की।

प्रकाश ने श्राइन बोर्ड को उसके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया और नवरात्र जैसे विशेष अवसरों पर नये नोट और नोट बदलने की सुविधा के साथ अन्य सेवाएं प्रदान करने में बैंक की प्रतिबद्धता दोहरायी।

भाषा अमित नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers